क्षेत्र मे बंद पड़े कारखानों के कल पुर्जों को चोरी छिपे बेच कर कबारी वाले हो रहे मालामाल | बताया जाता है की क्षेत्र मे बंद पड़े कारखानों के मशीन की चोरी छिपे खरीद बिक्री मे संलिप्त लोगों को स्थानीय जन प्रतिनिधि का संरक्षण मिलने की चर्चा जोरों पर है | रविवार को एक बार
फिर क्षेत्र मे बंद पड़े कारखानों के कल पुर्जे चोरी करते तीन व्यक्ति पकड़े गए ।
सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रविवार कि रात्री मे उन्हे सूचना मिली कि
सकरी थाना क्षेत्र के ब्रहमोत्रा स्थित सुता कारखाना मे ट्रक लगा कर उसके कल
पुर्जों कि चोरी कि जा रही है । खबर मिलते ही थानाध्यक्ष व फाहिम खान दल बल के साथ
कारखाना को घेर कर छापा मारा । कारखाने मे लगी एक बड़ी ट्रक पर बंद पड़ी मशीनों को
डाला जा रहा था । पुलिस के पहुँचते ही एक वाहन मे बैठ कर कुछ लोग भाग निकले । जबकि
घटना स्थल से ट्रक चालक मुरादाबाद यूपी निवासी मो मोबिन उपचालक वसीम व मो सज्जाद
को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए लोगों ने
पुलिस को बताया कि उन्हे सकरी यादव टोला निवासी अरविंद केडीया व उनके भाई
अरुण केडीया ने बुलाया था । ज्ञात हो कि सकरी मे बंद पड़े चीनी मिल व सुता कारखाना
से लगातार कल पुर्जों कि चोरी कि जाती है जिसे यूपी व बंगाल भेजा जाता रहा है ।
पीछे वर्ष कारखाने मे हो रही चोरी को रोकने पहुंचे पुलिस पर फायरिंग कि घटना भी
अंजाम दिया गया था । वही बंद पड़े कारखानों के कबार को खरीदने बेचने के धंधे को
लेकर क्षेत्र मे कबाड़ी कि अवैध दुकाने खूब फल फूल रही है । घटना स्थल से गिरफ्तार
तीनों आरोपित को नयायालय मे प्रस्तुत कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है जबकि नामजद
दो आरोपी फरार है ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें