https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html पंडौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन | Madhubani news+

पंडौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

                                                   
अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी
पंडौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन ।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में केन्द्रीय मंत्री डा. शकिल अहमद ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने जम कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोषा । उन्होंने कहा कि आम जनता अब जाग चुकी है वह किसी के ढ़कोशले में नहीं आएगी । पंडौल की पावन भूमी ने हमेशा से कांग्रेस का साथ दिया है । दिवंगत नेता सह पूर्व विधायक कुमुद रंजन झा की कमी हम सबों को खल रही है । वे हमेशा गरिब व जरूरत मंदों के लिए संघर्षरत रहे ।  उन्होंने सबों से आगामी तीन फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली  में पहुंचने का आह्वान किया । बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने कहा की राहुल गांधी हमारे होने वाले  भावी प्रधानमंत्री हैं । तीन फरवरी को हम सब उनको सुनने व हाथ का साथ देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे । उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक , विनिता झा , जिला अध्यक्ष महिला सेल आभा पांडेय  , हिमांशू कुमार सतिशचन्द्र मिश्र , मीना देवी , जिला अध्यक्ष शितलाम्बर झा , कृष्णकांत झा गुड्डू आदी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर तीन फरवरी को पटना गांधी मैदान में जन आकांक्षा रैली में पहुंचने का आह्वान किया ।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कहा की वर्तमान समय में भाजपा ने देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर दी है । वह आम गरिबों का जेब काट लूट खसोट करने वालों का जेब भरने में लगी है । आम लोग खास कर युवा वर्ग यह सब धैर्य के साथ देख व समझ रही है ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यळ सुनील कुमार झा ने किया । मंच संचालन पूर्व प्रखंड मुखिया महासंघ अध्यक्ष केदारनाथ झा ने किया । उक्त कार्यक्रम में  मो. कुद्दुस , विजय ठाकुर , मो. गुड्डू , मुकेश कुमार झा पप्पू ,  पवन यादव , संतोष मंडल , रहमत्तुल्लाह , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पिताम्बर झा सरपंच मसूद अहमद मो वासिफ
व आनंद मोहन झा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]