अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी
रविवार को दोपहर बाद पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक
दीपक बरनवाल ने पंडौल थाने का औचक निरीक्षण किया।
करीब दो घंटे से उपर रहे एसपी ने
इस दौरान कई कांड व अभिलेखों की भी जांच की । साथ ही इसपर आवश्यक दिशानिर्देश दिया
।
|
mithila-crime-pandaul |
इस दौरान लंबित कांडों के निष्पादन,
फरार वारंटियों की गिरफ्तारी,
रात्रि
गस्ती में तेजी लाने की बात कही । साथ ही गंभीर मामलों के त्वरित निष्पादन करने की
बात एसपी ने कही। मधेष निषेध के तहत लागातार छापेमारी जारी रखने,
शराब
के कारोबारियों व शराबियों पर नजर रखने का निर्देश भी श्री बरनवाल ने दिया। और कहा
कि थाना क्षेत्र में एक भी ऐसे कारोबारी व शराबी नजर नहीं आने चाहिए। इस पर पैनी
निगाह रखें। नियमित वाहन जांच पर भी चर्चा की गई। इस क्रम में शादी विवाह के सीजन
को लेकर चौक चौराहों पर विशेष निगाह रखने का निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों को आवागमन
में परेशानी नहीं हो साथ ही जाम की स्थिति नहीं बने इसपर पुलिस अधिकारी ध्यान रखें
। वही लोक सभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र मे लाइसेन्सधारी हथियार मे सत्यापन की
प्रक्रिया चेज करने का निर्देश दिया है । एसपी ने थानाध्यक्ष के दो माह के कार्य
की सरहाना की है व आवशयक दिशानिर्देश दिये । मौके पर एसआई मो नबी हसन खान,
जितेंद्र
कुमार सिंह,
एएसआई मो इरफान खान,
मुन्ना माझी,
चंदर
यादव,
सून्दर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें