mithila news
अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी https://en.wikipedia.org/wiki/Mithila_(region)स्थानिय विधायक समीर कुमार महासेठ ने कुल तीन करोड़ 54 लाख 37 हजार पांच सौ रूपये की लागत से बनने वाली कुल तीन सड़कों का शिलान्यास किया ।
मनीगाछी मेें बदमाशो ने पेट्रौल पंप लुटने का किया असफल प्रयास, दो गिरफ्तार
mithila news
पंडौल पश्चिम टोला से कनुआही, मकसुदा लाइब्रेरी चौक से पासवान टोला पथ तथा तीसरी सड़क मोमीनपुर गांव से पंडौल रैयाम तक का शिलान्यास किया गया । कुल चार किमी बनने वाली सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि हमारा एक मात्र उदेश्य क्षेत्र का सर्वागींन विकास करना है । हम लगातार क्षेत्र का दौड़ा कर लोगों से मिल उनकी समस्याऐं सुन रहे हैं । हम अपने क्षेत्र के रहिका व पंडौल प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में एक समान कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं । राज्य सरकार की लेट लतीफी के कारण अति आवश्यक कार्य भी लटक रहें हैं ।mithila news

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें