श्रृंखला का हिस्सा बनने स्कूली बच्चेhttps://madhubanikhabar.blogspot.com/2020/01/blog-post_81.html
अयाज़ महमूद रूमी 9708137399 मधुबनी
|
|
|
|
|
|
पंडौल मधुबनी रविवार की सुबह घना कुहासा देख लोगों को लगा की आज फिर पिछले साल की तरह मानव श्रृंखला एतिहासिक बन पायेगी । लेकिन जैसे जैसे कुहासा हटने लगा सुबह आठ बजे तक सड़कों पर लोग बढ़ने लगे । जल जीवन हरियाली शराब बंदी व दहेज प्रथा विरोधी अभियान के लिए लगाये जा रहे मानव श्रृंखला का हिस्सा बनने स्कूली बच्चे पंक्तिबद्ध हो नारा लगाते हुए चल पड़े । पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष लोगों में उत्साह कम थी मगर स्कूली बच्चों ने उस कमी को पूरा करते हुए एक दुसरे का हाथ पकड़ प्रखंड में मानव श्रृंखला को सफल बना दिया । उक्त श्रृंखला में आधी आबादी की भागीदारी महत्वपूर्ण रही । मदरसा व उर्दू मकतब की सैकड़ों अल्पसंख्यक छात्र छात्राये हाथों में बैनर व तिरंगा लिए नारा लगा रहे थे । उक्त श्रृंखला में सरकारी व गैरसरकारी स्कुल कालेज के छात्र छात्रायें, आंगनबाड़ी कर्मी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे का हाथ पकड़ इसमे सामिल हुए । जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल, जदयू के प्रदेश कार्य समिति व पूर्व मुखिया शादाब आजम, पंडौल भाजपा अध्यक्ष संजय गुप्ता, पवन साह, जिप सदस्य उर्मिला देवी, प्रमुख आशा देवी, हिरा लाल दास, भाग्यनारायण झा, रजा अली, प्रमोद सिंह, समेत भाजपा जदयू कार्यकर्ताओं ने उक्त मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया ।
मानव श्रृंखला मे लगा एनआरसी और सीएए के खिलाफ नाराhttps://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/10/blog-post_17.htmlMadhubani 24Khabar
मानव श्रृंखला के लगे पंक्ति मे सकरी मे दर्जनो लोगों ने एनआरसी और सीएए के विरोध मे नारे लगाए । एक तरह जल जीवन हरियाली के लिए मानव श्रृंखला लिए लोग पंक्ति मे थे तो दूसरी ओर नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों ने नारे लगाए । लोगों ने कहा कि हम मानव श्रृंखला का समर्थन करते है साथ ही नीतीश कुमार के द्वारा राज्य सभा मे सीएए के समर्थन मे वोट करने का विरोध भी करते है । स्थानीय लोगों के द्वारा सकरी बाजार मे नो एनआरसी और नो सीएए के लिखे काला झण्डा लगाया गया था । जिसकी खबर लगते ही प्रशासन के दवारा काला झण्डा उतार दिया गया । तो वही युवकों ने एनआरसी व सीएए के खिलाफ मानव श्रृंखला मे खड़े हो कर विरोध भी दर्ज कराया ।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें