सकरी बना मानव श्रृंखला का एतिहासिक गवाह
अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी-9708137399 https://madhubanikhabar.blogspot.com/2020/01/blog-post.html
|
|
|
|
जल जीवन हरियाली व दहेज प्रथा रूपी बुराई को समाज से मिटाने के लिए समाज के हर वर्ग हर संप्रदाय सभी राजनितिक दलों के कार्यकर्ता स्कूली बच्चों किसानों समेत अन्य लोगों ने एक दुर्स्व का हाथ पकड़ रविवार को मानव श्रृंखला में शामिल हो अभियान को सफल व एतिहासिक बना दिया । उक्त बातें जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सकरी सनीमा हॉल के सामने दरभंगा मधुबनी जिला सीमा पर मानव श्रृंखला की शुरुआत करने के दौरान कही । उन्होंने कहा कि अभियान में जिला में सफल बनाने के लिए इससे जुड़े समाज के हर व्यक्तिओं, राजनितिक दलों, बच्चों व पदाधिकारियों तथा मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया । एसपी डॉ० सत्य प्रकाश ने कहा कि लोगो के उत्साह व जोश देख कर हम सभी को ठंड का अहसास ही नहीं हुआ । सभी एकजुटता का परिचय देकर अभियान को सफल बना दिया । बारह बजते ही डीएम एसके अशोक व एसपी डॉ० सत्य प्रकाश ने गुबारों के गुच्छों को आकाश में छोड़ मानव श्रृंखला का उद्घाटन किया । फिर सब ने एक दुसरे का हाथ पकड़ मानव श्रृंखला में शामिल हो गए । उक्त श्रृंखला में डीएम एसपी समेत सांसद रामप्रीत मण्डल, पूर्व विधायक जगतनारायण सिंह, डॉ संजीव कुमार, जदयू के प्रदेश कार्य समिति व पूर्व मुखिया शादाब आजम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मधुबनी की ओर से पंक्ति मे खड़े थे । पंडौल सीओ पंकज कुमार, बीईओ केके महतों, सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, हीरालाल दास, रजा अली जावेद आलम व ललन मंडल समेत अन्य सभी एक दुसरे का हाथ पकड़ तय सीमा तक बने रहे ।
मानव श्रृंखला को लेकर चौकस रहा प्रशासनhttps://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/04/blog-post_24.html
पंडौल मधुबनी रविवार को एतिहासिक मानव श्रृंखला में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही । डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डॉ० सत्य प्रकाश ने सुबह से ही पंडौल सकरी में निगरानी की कमान संभाल रही थी । जिलाधिकारी स्वयं नारा लगाते हुए लोगों में उत्साह भरते हुए मानव श्रृंखला में शामिल होने का आह्वाहन करते दिखे । सडकों पर पुलिस पेट्रोलिंग चलती रही जिसमे एसडीपीओ कामनी बाला, सर्किल इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रसाद लगे थे । सिविल सर्जन स्वयं मेडिकल टीम का निर्तुत्व करते दिखे । पुरे समय ड्रोन केमरा से श्रृंखला की निगरानी होती रही । पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एएसआई फहिम अहमद खा, सीडीपीओ शशी प्रभा समेत अन्य पदाधिकारी प्रखंड के दोनों रूटों में सुरक्षा व्यवस्था के निगरानी में डटे रहे ।
झिझिया व डोम कच्छ जैसे नृत्य की प्रस्तुतीhttps://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/04/blog-post_22.html
जल जीवन हरयाली बाल विवाह व दहेज प्रथा विरोधी अभियान में रविवार को बने मानव श्रृंखला में सकरी बाजार आकर्षण का केंद्र रहा । मनोरंजन व लोगों में उत्साह भरने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर प्रकार की व्यवस्था की गयी थी । कला संस्कृति का जत्था विभिन्न टोलियों में जल जीवन दहेज विरोधी नारों के संग अपनी प्रस्तुती दे रहे थे । कलाकार गीतों के माध्यम से लोगों को अभियान से जोड़ने का अह्वाहन करती रही । स्कूली बच्चों के दवारा लोककला झिझिया व डोम कच्छ जैसे नृत्य की प्रस्तुती ने डीएम एसपी समेत वहा उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । बैंडबाजों के धुन व विभिन्न काटूनो के भेष में कलाकार नाचते गाते रहे । जिन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ परी । हाथों में रंग बिरंगे गुब्बारे लिये खड़े छोटे बच्चे लोगों को अभियान की सफलता की बानगी बता रहा था ।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें