मधुबनी रेल्वे स्टेशन पर महिला यात्री के साथ छेड़खानी के बाद मारपीट
pititस्थानीय पत्रकार के परिवार है
मधुबनी ,बीते रात मधुबनी स्टेशन पर अपने संबंधी को चढाने आये कुछ महिला के साथ वेंडर ने छेड़खानी करने लगे,जिसका विरोध करने पर महिला समेत उनके बच्चों के साथ डंडों से जम कर पिटा गया,वही महिला से नगद एवं आभुष्ण भी छीन लिए गए,बाद में महिला के परिजनों ने मधुबनी स्टेशन पंहुच कर इसकी शिकायत सिविल पुलिस एवं स्टेशन अधिक्ष के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी |साथ्नीय लोगोने बताया की इस प्रकार की घटनाये रोज होती है,हमला वर आये दिन किसी न किसी से मारपीट करता ही है | इस संबंध में जयनगर GRP ने बताया की इस संबंध में कार्यवाही जरी है | शिकायत करने वाली सकरी निवासी आयशा आलम,अर्शी आलम ने शिकायत की छायाप्रति दिखाते हुए कहा की रेल संबंधी सभी वरीय पदाधिकारी को लिखित शिकायत भेज रही हु.|
pititस्थानीय पत्रकार के परिवार है
मधुबनी ,बीते रात मधुबनी स्टेशन पर अपने संबंधी को चढाने आये कुछ महिला के साथ वेंडर ने छेड़खानी करने लगे,जिसका विरोध करने पर महिला समेत उनके बच्चों के साथ डंडों से जम कर पिटा गया,वही महिला से नगद एवं आभुष्ण भी छीन लिए गए,बाद में महिला के परिजनों ने मधुबनी स्टेशन पंहुच कर इसकी शिकायत सिविल पुलिस एवं स्टेशन अधिक्ष के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी |साथ्नीय लोगोने बताया की इस प्रकार की घटनाये रोज होती है,हमला वर आये दिन किसी न किसी से मारपीट करता ही है | इस संबंध में जयनगर GRP ने बताया की इस संबंध में कार्यवाही जरी है | शिकायत करने वाली सकरी निवासी आयशा आलम,अर्शी आलम ने शिकायत की छायाप्रति दिखाते हुए कहा की रेल संबंधी सभी वरीय पदाधिकारी को लिखित शिकायत भेज रही हु.|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें