ज़ाहिद अनवर राजु) / दरभंगा-रूमी सकरी
दरभंगा--प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ बसंत कुमार पंचानन और डॉ अमरनाथ गुप्ता ने शिविर में आए सभी गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच किया। वही लैब टेकनिशियन अकील अहमद और मुकेश कुमार ने कुल 203 गर्भवती महिलाओ का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचआईवी कि जाँच किया तथा शिविर में आए सभी गर्भवती महिलाओ का ब्लड प्रेशर जाँच तथा वजन भी किया गया और फौलिक एसिड तथा कैल्शियम की गोली दी गई। इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में डॉ बसंत कुमार पंचानन न बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि गर्भवस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के समय माता कि मृत्यु दर और शिशु कि मृत्यु दर को कम किया जा सके। मौके पर अकील अहमद लैब टेकनिशियन ने बताया कि कुछ गर्भवती महिलाओ मे खुन कि कमी मिली। जाँच मे गर्भवती महिलाओ को (एनीमिया खुन की कमी) दूर करने के लिए आयरन युक्त आहार जैसे चुकंदर, हरी सब्जियां और फल खाने की सलाह दी गईं ताकि स्वास्थ्य अच्छा रह सके। इस अवसर पर डॉ बसंत कुमार पंचानन, डॉ अमरनाथ गुप्ता लैब टेकनिशियन अकील अहमद, मुकेश कुमार, कौन्सलर प्रभात कुमार, एएनएम कंचन कुमारी, संगीता कुमारी, बाॅवी कुमारी, पंकज कुमार, लाला नन्द झा, रवि कुमार, संजीव कुमार ने उपस्थित होकर सक्रिय भूमिका निभाई।
दरभंगा--प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ बसंत कुमार पंचानन और डॉ अमरनाथ गुप्ता ने शिविर में आए सभी गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच किया। वही लैब टेकनिशियन अकील अहमद और मुकेश कुमार ने कुल 203 गर्भवती महिलाओ का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचआईवी कि जाँच किया तथा शिविर में आए सभी गर्भवती महिलाओ का ब्लड प्रेशर जाँच तथा वजन भी किया गया और फौलिक एसिड तथा कैल्शियम की गोली दी गई। इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में डॉ बसंत कुमार पंचानन न बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि गर्भवस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के समय माता कि मृत्यु दर और शिशु कि मृत्यु दर को कम किया जा सके। मौके पर अकील अहमद लैब टेकनिशियन ने बताया कि कुछ गर्भवती महिलाओ मे खुन कि कमी मिली। जाँच मे गर्भवती महिलाओ को (एनीमिया खुन की कमी) दूर करने के लिए आयरन युक्त आहार जैसे चुकंदर, हरी सब्जियां और फल खाने की सलाह दी गईं ताकि स्वास्थ्य अच्छा रह सके। इस अवसर पर डॉ बसंत कुमार पंचानन, डॉ अमरनाथ गुप्ता लैब टेकनिशियन अकील अहमद, मुकेश कुमार, कौन्सलर प्रभात कुमार, एएनएम कंचन कुमारी, संगीता कुमारी, बाॅवी कुमारी, पंकज कुमार, लाला नन्द झा, रवि कुमार, संजीव कुमार ने उपस्थित होकर सक्रिय भूमिका निभाई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें