पंडौल अयाज़ महमूद रूमी
सकरी थन क्षेत्र के नरपतिनगर मे सड़क दुर्घटना मे कार सवार माँ बेटे की मौत से कोहराम मच गया । एनएच 57 पर खड़ी ट्रक मे कार जा घुसी जिसमे सवार चार लोगों मे एक महिला समेत दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । जबकि दो लोगो का उपचार जारी है । जानकारी के अनुसार अरेर निवासी शुनील कुमार मिश्र एकतारा उच्य विध्यालय मे शिक्षक है । जिनके बढ़े पुत्र आईआईटी कि पढ़ाई पूरी कर जम्मू कश्मीर जा रहा था । शुक्रवार की रात दो बजे बड़े पुत्र आशीष कुमार झा को पटना से जम्मू के लिए ट्रेन मे चढ़ा कर, माँ कविता देवी, बेटा आदर्श कुमार झा, शुनील कुमार के भांजा शोनू कुमार झा व एक ग्रामीण जीतन मण्डल के साथ मधुबनी के लिए चले थे । शुक्रवार की सुबह करीब पाँच बजे सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर हाटी गांव के पास पूर्व से खड़ी आलू लदी ट्रक मे कार जा घुसी । स्थानीय लोगों के अनुसार कार काफी रफ्तार मे थी जो ट्रक के पिछले हिस्से मे जा टकराई । दुर्घटना इतना जबरदस्त था की कार के परख्जे उड़ गए । स्थानीय लोग दौड़े तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी था जबकि दो लोगों को उपचार के लिए भेज पुलिस को सूचित किया । मृतक मे कविता देवी 42 व उनका पुत्र आदर्श कुमार झा 16 थे । वही शिक्षक के भांजा शोनू कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुये डीएमसीएच रेफर किया गया । जबकि एक व्यक्ति जीतन मंडल का सकरी के उपचार जारी ही जो खतरे से बाहर बताए जा रहे है । घटना के बाद सकरी थाना पहुंचे सुनील कुमार ने बताया कि पत्नी गृहणी थी जो अपने पुत्र को छोडने अपने कार से पटना गयी थी । वही मृतक पुत्र आदर्श झा वर्ग बीकम का छात्र था । सकरी थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक उनका भांजा थी । जो देर तक वाहन चलाने के कारण नींद मे आ गया जिस कारण कार ट्रक मे जा घुसी । एनएच पर खड़ी ट्रक व कार को जप्त कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है । जबकि ट्रक चालक फरार हो गया ।
सकरी थन क्षेत्र के नरपतिनगर मे सड़क दुर्घटना मे कार सवार माँ बेटे की मौत से कोहराम मच गया । एनएच 57 पर खड़ी ट्रक मे कार जा घुसी जिसमे सवार चार लोगों मे एक महिला समेत दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । जबकि दो लोगो का उपचार जारी है । जानकारी के अनुसार अरेर निवासी शुनील कुमार मिश्र एकतारा उच्य विध्यालय मे शिक्षक है । जिनके बढ़े पुत्र आईआईटी कि पढ़ाई पूरी कर जम्मू कश्मीर जा रहा था । शुक्रवार की रात दो बजे बड़े पुत्र आशीष कुमार झा को पटना से जम्मू के लिए ट्रेन मे चढ़ा कर, माँ कविता देवी, बेटा आदर्श कुमार झा, शुनील कुमार के भांजा शोनू कुमार झा व एक ग्रामीण जीतन मण्डल के साथ मधुबनी के लिए चले थे । शुक्रवार की सुबह करीब पाँच बजे सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर हाटी गांव के पास पूर्व से खड़ी आलू लदी ट्रक मे कार जा घुसी । स्थानीय लोगों के अनुसार कार काफी रफ्तार मे थी जो ट्रक के पिछले हिस्से मे जा टकराई । दुर्घटना इतना जबरदस्त था की कार के परख्जे उड़ गए । स्थानीय लोग दौड़े तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी था जबकि दो लोगों को उपचार के लिए भेज पुलिस को सूचित किया । मृतक मे कविता देवी 42 व उनका पुत्र आदर्श कुमार झा 16 थे । वही शिक्षक के भांजा शोनू कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुये डीएमसीएच रेफर किया गया । जबकि एक व्यक्ति जीतन मंडल का सकरी के उपचार जारी ही जो खतरे से बाहर बताए जा रहे है । घटना के बाद सकरी थाना पहुंचे सुनील कुमार ने बताया कि पत्नी गृहणी थी जो अपने पुत्र को छोडने अपने कार से पटना गयी थी । वही मृतक पुत्र आदर्श झा वर्ग बीकम का छात्र था । सकरी थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक उनका भांजा थी । जो देर तक वाहन चलाने के कारण नींद मे आ गया जिस कारण कार ट्रक मे जा घुसी । एनएच पर खड़ी ट्रक व कार को जप्त कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है । जबकि ट्रक चालक फरार हो गया ।
जब तक लोग अपनी जेम्मेदारी नही पूरी करते ये रुक नही सकता। कानून या प्रशासन से ये सब नही खत्म होगा, होगा सबकी भागीदारी से।
जवाब देंहटाएं